मैं जहाँ हूँ तेरी योजना है

मैं जहाँ हूँ तेरी योजना है

bookmark

मैं जहाँ हूँ तेरी योजना है ,
में जैसा हूँ तेरी रोचना हूँ ,
मेरा जीवन तेरे हाथों में ,
तेरे हाथों में।
x2

तेरी मर्ज़ी मेरे लिए ,
हानि और नाश की नहीं ,
तू चाहे सिर्फ भलाई ,
मेरे जीवन में सदा।

मैं हूँ अटल तेरे वादों पे ,
ना कोई शस्त्र रोकेगा मुझे ,
ज़ंजीरों को तोडा है तूने
तोडा है तूने।
तोड़ दिया तूने

तेरी मर्ज़ी मेरे लिए ,
हानि और नाश की नहीं ,
तू चाहे सिर्फ भलाई ,
मेरे जीवन में सदा।
x2

सिर्फ भलाई ....
है तेरी मर्जी ....
यह तेरी मर्जी ....
मेरी भलाई ....
है तेरी मर्जी ....

तू मेरा खुदा ,
तू मेरा खुदा , पिताः भी तू मेरा
बाहों में तेरे , मैं रहूँ सदा

तेरी मर्ज़ी मेरे लिए ,
हानि और नाश की नहीं ,
तू चाहे सिर्फ भलाई ,
मेरे जीवन में सदा।