मेरे यीशु की कुर्बानी

मेरे यीशु की कुर्बानी

bookmark

देती हमें है जिंदगानी

वो जो खुदा का गल माथा
धारी शक्ल इन्सानी
मेरे यीशु की कुर्बानी

लहू ही वसीला था गुनाहो से माफी का
भेंड़ बकरो का लहू बली

को न काफी था
देने को हमें जिंदागानी
येशु को पड़ी जान लूटानी

यीशु के लहू में शिफा लहू मे रिहाई है
बदरू से जकडो. को
आजादी दिलाई है

करता है दूर परेशानी
यीशु का लहू है लसानी
मुर्दे राह दिखाए गे क्या?
यीशु राह दिखाता है

यीशु राह जिन्दगी का नाम ये बताता है
कैसी है बात दिल लुबानी
यीशु है जिन्दगी का पानी