 
            मेरे गुनाहों को
 
                                                    मेरे गुनाहों को तूने माफ़ कर दिया,
अपनी दया से मुझे नया जीवन दिया।
यीशु मसीहा, तू है मेरा सहारा,
तेरी मोहब्बत ने बदल दिया संसार।
हलेलूजाह! तेरा नाम महिमाये,
तेरी दया सदा मुझे संभाले।
तेरी शांति, तेरा प्यार,
मुझको राखे सदा अपने पार।
तेरे लहू से मुझे शुद्ध किया,
मेरी हर कमज़ोरी तुझ से मिट गई।
जब भी गिरु मैं, तू हाथ थाम ले,
तेरी रोशनी में चलूँ हर मोड़ पे।
हलेलूजाह! तेरा नाम महिमाये,
तेरी दया सदा मुझे संभाले।
तेरी शांति, तेरा प्यार,
मुझको राखे सदा अपने पार।
तू ही है रास्ता, तू ही है जीवन,
तेरे बिना सब है सूनापन.
मेरे गुनाहों का बोझ तू उठाया,
येशु ने मुझपे अपना प्यार बरसाया।
मेरे गुनाहों को तूने माफ़ कर दिया,
अपनी दया से मुझे नया जीवन दिया।

 
                                            