में आझाद हूँ

में आझाद हूँ

bookmark

में आझाद हूँ , में आझाद हूँ ,
में आझाद हूँ , में आझाद हूँ ,
x2

तेरे ही लहू से ,
हमको ही मिली है
जीवन की नयी आशा
तेरे ही मार खाने से
तेरे ही गाड़े जाने से
जी उठने से
मिली है आझादी
x2

आझाद हूँ , आझाद हूँ
आझाद आझाद हूँ
में आझाद हूँ , आझाद हूँ ,
आझाद आझाद हूँ

सारे बंधनो से ,
सारे पापों से
सारे रगों से
सारे निराशा से
x2

तुझको ही छूने से
तुझको ही पाने से
हमको ही मिली है
आझादी ........
x2

आझाद हूँ , आझाद हूँ
आझाद आझाद हूँ
में आझाद हूँ , आझाद हूँ ,
आझाद आझाद हूँ
x2