 
            भरपूर जीवन
 
                                                    भरपूर जीवन तेरे लिए,
येशू लाया है तेरे लिए
जीवन से थककर, है क्यू उदास,
येशू है देता तूझको, जीवन नया
अनंत जीवन, तेरे लिए
खाली है जीवन तेरे, है बेकरार,
तरस खाता येशू तूझपर, करता है प्यार
झरनोंसा जीवन, तेरे लिए
येशू बुलाता तूझको, आ येशू पास,
जीवन से पिकर, बुझा अपनी प्यास
नदियों सा जीवन, तेरे लिए

 
                                            