बवासीर में दे लाभ
बवासीर वाले रोगियों के लिए संतरे का जूस बहुत ही फ़ायदेमंग होता है। जिन्हे बवासीर है उन्हें भोजन के पश्चात आधा गिलास संतरे का जूस प्रतिदिन पीना चाहिए इससे बवासीर और पेट का अल्सर ठीक हो जाता है। इसके अलावा आप संतरे के छिलकों को सुखाकर बारीक़ पीस लें और उसमे घी बराबर मात्रा में मिलकर दिन में ३ बार १ चमच्च पि लें। कुछ ही दिनों में आपको बवासीर से मुक्ति मिलनी शुरू हो जाएगी।
