पवित्र आत्मा तेरे आने से
                                                    पवित्र आत्मा तेरे आने से
तेरी राज की मैं और चला
पवित्र आत्मा तेरे आने
तेरे राज की मैं और बढ़ा
तेरे दानों से मुझको तू भर दे,
ताकि तेरी मैं स्तुति करू
तेरे अशिषे मुझमै तू भर दे,
ताकि तेरी मैं महिमा करू
पवित्र आत्मा , पवित्र आत्मा (x2)
पवित्र आत्मा तेरे आने से ........
जीने की मेरी राह तू ही है, प्यास तू ही है , चाह तू ही है
साथ तेरे जीयूंगा मैं सदा
बंदिशों को सारे तोड़ दूं मैं
तू ही ताकत है, तू ही रक्षक है
तू ही मेरे जीने की है वजह
जिंदगी सवारी तेरे आने से मेरी
खूबसूरत तूने जिंदगी बना दी
आस पास की दुनिया थी मेरी ये निराली
तेरे कदमों ने उसमैं डाली हरियाली
पवित्र आत्मा तू मेरे दिल मैं समा
तेरी सेवा तेरी पूजा करू मैं सदा
तू ही तो है मेरा ye जिंदा खुदा
तू है मेरा जीवन दाता
पवित्र आत्मा पवित्र आत्मा.....
पवित्र आत्मा तेरे आने से
तेरी राज की मैं और चला
पवित्र आत्मा ......
