 
            पवित्र
 
                                                    
आदर और महिमा, तेरी हो मेमना
सिर्फ़ तू ही योग्य है
सामर्थ और धन्यवाद, तेरी हो मेमना
स्तुति प्रशंसा हो तेरी जय
पवित्र, पवित्र, पवित्र प्रभु परमेश्वर
सर्वशक्तिमान
जो था, और जो है, और जो आनेवाला है
पुस्तक को लेने, और उसकी मुहरें
खोलने के योग्य तू ही है
अपने लहू से, हमें छुड़ाया
कितने अद्भुत है कार्य तेरे
सिंहासन पर, विराजमान तू
मिलकर हम करते हैं तुझको प्रणाम
राजाओं का राजा, प्रभुओं का प्रभु
गाते हैं पावन, पावन सदा

 
                                            