 
            नीले आसमां के पार जाएंगे
 
                                                    नीले आसमां के पार जाएंगे
मेरा ईशु रेहता वहां (x2)
हम मिलेंगे बादलों पर (x2)
देखेगा सारा जहां
उसका कोई भी वादा, ना होगा अधुरा ,
हर एक वादा उसका होता है पूरा, उसका कोई भी वादा (x2)
उसके आगमन का वादा भी होगा पूरा ,
देखेगा सारा जहाँ (x2)
हम मिलेंगे बादलों पर (x2)
देखेगा सारा जहां
नीले आसमां के पार जाएंगे ,
मेरा ईशु रेहता वहां
ये विश्वास हैं मेरा जो होगा पूरा
सपना ये मेरा न रहेगा अधुरा , ये विश्वास है मेरा (x2)
उस के संग हम रहेंगे, अपने ईशु के ,
देखेगा सारा जहाँ (x2)
हम मिलेंगे बादलों पर (x2)
देखेगा सारा जहां ...
नीले आसमां के पार जाएंगे ,
मेरा ईशु रेहता वहां (x2)
हम मिलेंगे बादलों पर (x2)
देखेगा सारा जहां...

 
                                            