 
            ना मुमकिन है
 
                                                    मैंने देखा ,
तेरे अनोखे काम
बचपन से उठाया
है तेरा नाम ..
जुबां है पक्की
अब है दिल पे ना लगाम
क्या तू कभी हाथ छोड़ेगा ?
ना मुमकिन है
ना मुमकिन है
की तू करे बेवफाई
ना मुमकिन है
ना मुमकिन है
बना रब मेरा भाई
कईं बातें
है मेरे दिल में उनकही
तरीके तेरे
मेरे सर के ऊपर ही
गम की खायी , में
तू रास्ता है अभी
थामा मैंने
है तुझको है मसीह
ना मुमकिन है
ना मुमकिन है
की तू करे बेवफाई
ना मुमकिन है
ना मुमकिन है
बना रब मेरा भाई

 
                                            