दिमाग की सेहत करे अच्छी

दिमाग की सेहत करे अच्छी

bookmark

आप जानते होंगे प्रकर्ति मे कुछ चीज़ें अपनी आकर, रंग और सुगंध से हमें उनमें छिपे गुणों के बारे मे संकेत देती हैं| जैसे अखरोट की शेप हमारे दिमाग से मिलती जुलती होती है इसलिए उसे खाने पर हमारा दिमाग़ तेज और चुस्त बनता है| तो जो स्टूडेंट्स दिमाग तेज, चुस्त, मेमोरी पॉवर बढ़ने का सोच रहे हैं उन्हे रोजाना कुछ अखरोट खाने चाहिए|

अखरोट मे कई शक्तिशाली Neuro protective कॉंपाउंड्स जैसे विटामिन E, melatonin, Omega-3 fatty acids, folate, antioxidants आदि पाए जाते हैं जो हमारे दिमाग को सुरक्षा प्रदान कर उसे लंबे समय तक स्वस्थ बनाए रखते हैं|

इन्हे रोज खाने से यंग स्टूडेंट्स की रीज़निंग और प्राब्लम सॉल्विंग पवर भी बढ़ती है| साथ ही ये बुढ़ापे मे दिमाग मे होने वाली कमज़ोरी को भी रोकने मे मदद करते हैं|