थूहर(दूधी) का स्वरूप

थूहर(दूधी) का स्वरूप

bookmark

"बड़ी थूहर(दूधी) का क्षुप 1-2 फुट ऊंचा होता है।

छोटी दूधी का क्षुप जमीन पर छत्ते की तरह फैला रहता है। इसकी जड़ से अनेक पतली शाखाएं निकलकर चारों तरफ फैल जाती हैं। लाल दूधी की शाखाएं लाल रंग की तथा सफेद दूधी की शाखाएं सफेद रंग की होती हैं। इसके फूल हरे या गुलाबी गुच्छों में लगते हैं तथा फल और बीज दोनों ही बहुत छोटे होते हैं।

गुण : दूधी तीखी, मलरोधक, गर्म, भारी, रूक्ष, वातकारक, स्वादिष्ट, वीर्य-वर्द्धक, मल व कीड़ों को खत्म करने वाली है।
"