जी उठा मृत्यु से
जी उठा मृत्यु से,
हालेलूय्याह जय पायी यीशु ने
मृत्यु से जय पाकर मुंजी यीशु ,
मेरा प्यारा हो गया
जी उठा मृत्यु से....
।. देखो कब्र खुल गई
और डर गए पहरेदार भी
(x2) सामर्थी यीशु मृत्युंज्जय हुआ
हालेलुय्याह हम गीत गाएं
(x2)
जी उठा मृत्यु से....
2. हे मृत्यु कहाँ तेरा डंक?
कहाँ तेरी जय अधोलोक?
(x2) मृत्यु, शत्रु, रोग पर जय पाई यीशु ने
आओ हम सब स्तुति गाएं
(x2)
जी उठा मृत्यु से....
3. जीवित प्रभु को तुम
क्यों ढूँढते हो मरे हुओं में
(x2) वह तो पहले ही जीवित होकर
मेरे मन में अधिपति है
(x2)
जी उठा मृत्यु से....
4. दूर किया अंधकार को
एम्माऊस के चेलों से
(x2) मुझको भी उसने आनंद से भर दिया
हालेलूय्याह अपरम्पार
(x2)
