गाऊँगा मैं तेरी

गाऊँगा मैं तेरी

bookmark

गाऊँगा मैं तेरी स्तुति
जीवन भर तेरी स्तुति
तेरे सब उपकारों के लिए
करूंगा मैं स्तुति तेरी

धन्य धन्य धन्यवाद
धन्य धन्य धन्यवाद

हर दिन मे तेरी स्तुति
हर पल मे तेरी स्तुति
सारा आदर मान तुझे देकर
करुंग मैं स्तुति तेरी

मेरे मन से तेरी स्तुति
मेरे धन से तेरी स्तुति
सर्वस्व तेरे चरणों मे