कीमती
कहा सबने मुझको हारा ,
खुदको समझा मैंने लाचार (x2)
हां पर येशु ने ऐसा न सोचा (x2)
बना मेरा वो होसला (x2)
मेरे येशु के लिए मैं हूँ कीमती (x2)
सोने चांदी से हु बढ़कर भी
मेरे येशु के लिए मैं हु कीमती
राह में मैं गिर भी जाऊं
संभाल लेगा वो मुझको (x2)
मुश्किलें हजारो आये (x2)
साथ मेरा न वो छोड़ेगा (x2)
मेरे येशु के लिए मैं हूँ कीमती (x2)
हीरे मोती से हु बढ़कर भी
मेरे येशु के लिए मैं हु कीमती
उसने मुझसे प्यार किया है
जीवन को मेरे बदल दिया है (x2)
चाहे कोई कुछ भी केहले (x2)
उसका प्यार न बदलेगा (x2)
मेरे येशु के लिए मैं हूँ कीमती (x2)
आसमान के पक्षियों सेबढ़कर भी
मेरे येशु के लिए मैं हु कीमती
देखा उसने मुझमे , जो कोई देख न सका
समजा उसने मुझको , जब कोई समझ न सका
(x2)
मेरे येशु के लिए मैं हूँ कीमती (x2)
अनमोल हूँ उसके नजरो में भी
मेरे येशु के लिए मैं हु कीमती
