 
            कब आयेगा
 
                                                    कब आयेगा हे येशु मालिक मेरे कब आयेगा
आशा भरपूर देखता हूँ वायदे का बाट जोहता हूँ
तूने कहा मैं शीघ्र आनेवाला हूँ हे प्रभु आ
सफर मेरा पूरा जब हो जायेगा पहूँचुगा मैं
पाने उस तेजवान मुकुट की ईनाम
जो मेरे श्रमों काल- तूने कहा
यह दुनिया है ईश्वर मेरे विपरीत हमेशा है
सेवा में लगा रहता हूँ तेरी ही बाट जोहता हूँ
इच्छा मेरे उस समय पुरा होगा जब मिलूंगा
कितना प्यारा होगा मिलन दुल्हे और दुल्हन काल

 
                                            