कदम

कदम

bookmark

किया तूने मुझसे प्यार
ऐसा पहले किसीने ना किया
जान अपनी दे कर क्रूस पर
मुझे तूने आझाद किया

कोई ना था , कोई ना है
और ना कभी कोई होगा

हर कदम कदम मेरा
तू ही साथ है खड़ा
येशु तू ही सहारा मेरा

Trust in the Lord
with all your heart
And Do not lean
On your own understanding
In all your ways acknowledge him
And he will make your straight path

Be not wise in your own eyes
Fear the turn away from evil

On every step every step
You're who stand with me
Jesus you're mine only hope

है तेरा प्यार , कितना गहरा
इन लफ़्ज़ों से मैं बयां ना कर सकूँ
हर वादा पूरा किया
मेरे सोच से भी बढ़कर

मेरी बातों से
हर साँसों से
तुझे महिमा मिले

हर कदम कदम मेरा
तू ही साथ है खड़ा
येशु तू ही सहारा मेरा

बंधा हूँ मैं , तेरे प्यार से
मेहफ़ूज़ हूँ मैं , तेरी बाहों में

अब मैं नहीं अकेला
क्यूंकि तू साथ है मेरे
येशु तू ही भरोसा मेरा

हर कदम कदम मेरा
तू ही साथ है खड़ा
येशु तू ही सहारा मेरा

कोई ना था , कोई ना है
और ना कभी कोई होगा