औषधीय कर्म

औषधीय कर्म

bookmark

क्षुधावर्धक – भूख बढ़ाने वाला

अम्लत्वनाशक (अम्लपित्तहर)

उदर शूलहर

तृषणा निग्रहण – प्यास को कम करता है

छदिनिग्रहण – वमनरोधी

दीपन – जठराग्नि को प्रदिप्त करता है

पाचन – पाचन शक्ति बढाने वाली

अनुलोमन – उदर से मल और गैस को बाहर निकालने वाला

मेध्य – बुद्धिवर्धक – बुद्धि को बढ़ाने वाला

चक्षुष्य – आंखों के लिए फायदेमंद

दृष्टि वर्धक – नजर बढ़ाने वाला

ह्रदय – दिल को ताकत देने वाला

रक्तप्रसादक – रक्त परिसंचरण क्रिया को बढ़ाने वाला

कफ नि:सारक – बलगम की चिपचिपाहट कम कर और कफ स्राव को तोड़कर कफ को बाहर निकालने वाला

योनिशूलहर

स्तन्यजनन

दाह प्रशमन – जलन कम करने वाला

ज्वरहर

बलवर्धक

आक्षेपनाशक

रोगाणुरोधी

विषाणु-विरोधी

जीवाणुरोधी

कामोद्दीपक

अर्बुदरोधी

सौंफ बीज पेट की मांसपेशियों को आराम देता है और ऐंठन कम कर देता है। आंत्र गैस को निकालता है और दर्द से राहत देता है।