 
            एक पुत्र हमें दिया
 
                                                    एक पुत्र हमें दिया
प्रभुता उसके कांधो पर
अनंत काल का वह है पिता
शांति का राजकुमार
तो गाएं प्यार के गीत मिलके
सबको बताएं हम ये ख़ुशी से
आओ गाएँ हम, ये बताएं हम
एक पुत्र हमें दिया
ईश्वर का पुत्र इम्मानुएल
अदभुत सलाहकर
ईश्वर का मेमना जग की ज्योति
राजाओं का राजा
सृष्टि का कर्ता, पालनहारा
भोर का तारा
सनातन परमेश्वर युगों का पिता
जग का तारणहारा

 
                                            