हर दिन में देखूं तुझे

हर दिन में देखूं तुझे

bookmark

हर दिन में देखूं तुझे ,
प्यारे मसीहा मेरे - x2
है तमन्ना बस इतनी ,
हर पल मिलूं तुझसे।

कैसे बयां करूँ ,
कितना में तुझको चाहूँ।
मिल जाए बस एक तू ,
होठो से येशु नाम लू।

ये जमी ये आसमा ,
सब है तेरी रचना।
सृस्टी की हर भाषा ,
करते तेरी महिमा - x2

सागर से भी गहेरा ,
येशु प्यार है तेरा।
आँखों में बस तू रहे ,
देखूं तेरा चहेरा - x2

ए मेरे परम पिताः ,
धन्यवाद तुझको सदा।
आल्फा , ओमेगा तूं
मेरे दिलका राजा तू - x2

सागर से भी अहेरा ,
येशु प्यार है तेरा।
आँखों में बस तू रहे ,
देखूं तेरा चहेरा - x2