सुना चरवाहों

सुना चरवाहों

bookmark

सुना चरवाहों ने दूतों का पैगाम
देखा मजुशियों ने तारों का अंदाज़
कहते है सारे ज़मी आसमा
ये खूबसूरत समा
बैतलेहेम के गोशाले की चरनी में
जन्मा है यीशु महान

जगमग दीप जले
आशाओं के फूल खिले
टीम टीम चमका उजियाला
दूर हुआ सब अँधियारा (2)
आज़ादी हमें देने को
आबाद हमें करने को (2)

रात सुहानी क्या अजब
वो समां था क्या गज़ब
तरस गई थी ये बगिया
शबनम पीने को कलियाँ (2)
आसमानी प्यार लाया है
इंसानों में आया है (2)

युग युग से उजड़ी बगिया
में बहार छाया है
गली गली में हंगामा
खुदा का नूर आया है (2)
खुश नसीब कितने है हम
खुदा ही प्यार पाया है