शरीर की जलन
"मेथी के पत्तों को अच्छी तरह पीसकर पानी में घोलकर पी जाएं, और शरीर पर लेप करें। इससे शारीरिक जलन में राहत मिलती है। शरीर में कहीं भी जलन, दाह, भभका हो तो जलन वाले स्थान पर दाना मेथी के पत्ते या मेथी दाना को पानी में चटनी की तरह पीसकर लेप करें अथवा 4 चम्मच दाना मेथी 2 कप पानी में भिगोकर, छानकर रोजाना 2 बार पिलाने से आंतरिक जलन दूर हो जाती है। शरीर में जलन होने पर मेथी के पत्तों को ठंडाई के जैसे पीस लें और पानी में घोलकर पी जायें। इससे शरीर की जलन और भभका शांत हो जाता है।"" (4""मेथी के पत्तों को घी में तलकर खाने और 4 चम्मच रस 1 चम्मच मिश्री के साथ खाने से आमातिसार रोग में शीघ्र लाभ मिलता है। मेथी के पत्तों को घी में तलकर खाने से आमातिसार दूर हो जाता है। 60 मिलीलीटर मेथी के पत्तों का रस और 6 ग्राम शक्कर को मिलाकर पीना चाहिए या मेथी का चूर्ण 1 चम्मच, 100 ग्राम दही या छाछ में स्वादानुसार सेंधानमक और भुना जीरा मिलाकर सुबह-शाम पीने से आमातिसार दूर होता है।
50 मिलीलीटर मेथी के पत्तों का रस निकालकर रोजाना 2-3 बार सेवन करने से आमातिसार का रोग समाप्त हो जाता है। 4 ग्राम मेथी का चूर्ण सुबह-शाम छाछ में मिलाकर सेवन करने से जीर्ण आमातिसार में लाभ होता है।""
