येशु मसिह
येशु मसिह ,
तेरे जैसा है कोई नहीं
तेरे चरणों में झुके आसमां
और महिमा गाए सभी
x2
हम गाए हुस्सना ,
तू राजाओं का है राजा
तेरी महिमा होव सदा
तू है प्रभु हमारा खुदा
x2
प्यारे पिताः तूने हमसे
कितना प्यार किया
हमें पापों से छुड़ाने को
अपने बेटे को कुर्बान किया
