येशु नाम
लफ्जो से बयान ना कर पाउं तेरी मोहब्बत को ऐ खुदा
शुक्रगुजर हुं तहे दिल से
सलाम करता हूं झुक के
अपने रहमोकारम हम पर
हमेशा हमेशा बनाया रखना
हमेशा हमेशा बनाया रखना
जलाली खुदावंद खुदा ने
अपने बेटे को इस संसार में भेजा
वो परमेश्वर का स्वरूप में होकर भी
मानुष्य के समनाता में हो गया
वो अपने आप को नम्र और दिन किया
मृत्यु हन क्रश की मृत्यु भी उसे सहलिया
उसका नाम सब नामो में श्रेष्ठ है
उसके नाम के आगे स्वर्ग और पृथ्वी का
हर एक घुटना टिकेगा
और हर एक जीव यही मानेगी की
येशु मसीह ही प्रभु है
येशु मसीह ही प्रभु है
येशु येशु येशु तेरा नाम
हर नाम से ऊंचा रहे --(x2)
प्यारा नाम मीठा नाम
नामो में ऊंचा है एक नाम --(x2)
प्यारा नाम मीठा नाम
येशु नाम
सबसे ऊंचा रहे --(x2)
भजले रे बंदे सुबह शाम
नाम नाम नाम येशु नाम --(x2)
वो नाम में अंधों को दृष्टि मिलती है
वो नाम में रोगों को चंगा मिलता है
वो नाम है जो मुक्तिदाता है
वो नाम बेसहारों का सहारा है --(x2)
येशु नाम, येशु नाम
प्यारा नाम, प्यारा नाम
मीठा नाम, मीठा नाम
येशु येशु येशु है वो नाम
प्यारा नाम मीठा नाम
नामो में ऊंचा है एक नाम --(x2)
प्यारा नाम मीठा नाम
येशु नाम
सबसे ऊंचा रहे --(x2)
भजले रे बंदे सुबह शाम
नाम नाम नाम येशु नाम --(x2)
उस नाम को स्वर्गदूत हर पल बजते हैं
उस नाम को दुनियावाले भी ढूंढते हैं
उस नाम को जो भी पाता है
एक नया शांति जीवन में लाता है --(x2)
येशु नाम, येशु नाम --(x2)
प्यारा नाम, प्यारा नाम --(x2)
मीठा नाम, मीठा नाम --(x2)
येशु येशु येशु है वो नाम
प्यारा नाम मीठा नाम
नमो में ऊंचा है एक नाम --(x2)
प्यारा नाम मीठा नाम
येशु नाम
सबसे ऊंचा रहे --(x2)
भजले रे बंदे सुबह शाम
नाम नाम नाम येशु नाम --(x4)
