येशु तेरा

येशु तेरा

bookmark

येशु तेरा नाम महान है ,
तेरी सामर्थ का कोई नाप नहीं
कैसी तेरी योजना लाजवाब
येशु तुझ पर ये दिल है फ़िदा

स्तुति , गाओ स्तुति
उस प्रभु की
जिसकी कोई तुलना नहीं
आझादी , आत्मा की
पाएं है , तो गाएंगे

तूने मुझको नया जीवन दिया
पत्थर दिल निकालकर मांस दिया
तेरे नाम को गौरव मिले सदा
येशु मेरी स्तुति पर बस जा

स्तुति , गाओ स्तुति
उस प्रभु की
जिसकी कोई तुलना नहीं
आझादी , आत्मा की
पाएं है , तो गाएंगे