येशु तू मेरी
                                                    मेरी रूह में , धड़कनों में , तू ही तू येशु
तू फ़िज़ा में , आस्मां में , हर जगह है तू
तू आगाज़ है , एक अंदाज़ है , मेरे गीतों का मज़मून है
तू मेरी सहर , मेरी शाम है , मेरा रब्ब मेरा जूनून है
येशु तू मेरी ज़िन्दगी , येशु तू मेरी शान है
येशु तू मोहब्बत है मेरी , येशु मेरी चट्टान है
तू ही कल था , तू ही अब है , और सदा है तू
तुझमें ही है ज़िन्दगी , मेरी ज़िन्दगी है तू
तू आवाज़ है , एक एहसास है , तू ही मेरा सुरूर है
मेरा हमसफ़र , मेरा प्यार है , येशु तू मेरा गुरूर है
येशु तू मेरी ज़िन्दगी , येशु तू मेरी शान है
येशु तू मोहब्बत है मेरी , येशु मेरी चट्टान है
येशु नाम को मैंने पाया और मिली ज़िन्दगी
येशु नाम ही है काफी , उसमें मिलती हर ख़ुशी
खुदा है मोहब्बत , उसका Beटा उसकी शान
प्यार किया तो ऐसा उसने देदी अपनी जान
येशु तू मेरी ज़िन्दगी , येशु तू मेरी शान है
येशु तू मोहब्बत है मेरी , येशु मेरी चट्टान है
