मैं गिरा, तू संभाले

मैं गिरा, तू संभाले

bookmark

मैं गिरा, तू संभाले,
तेरी रोशनी राह दिखाये,
तेरे बिना मैं अधूरा हूं,
मुझको अपनी बाहों में ले.

✨येशु, तू मेरा सहारा,
तेरी दया है बेपरवाह,
तू है जीवन का उजाला,
मैं रहूँ सदा तेरे साथ! ✨

मेरी हर सांस तुझसे बनी,
मेरी हर राह तुझसे जुड़ी,
तेरे वचन मेरा दीपक है,
यीशु, तू मेरा जीवन है!

✨येशु, तू मेरा सहारा,
तेरी दया है बेपरवाह,
तू है जीवन का उजाला,
मैं रहूँ सदा तेरे साथ! ✨

जब भी अँधेरा घेराये,
तेरा प्यार मुझे थाम ले,
मेरी हर आस तुझपर टिकी,
मेरी नैय्या तू किनारे ले!

मैं गिरा, तू संभाले,
येशु, तू मेरा सहारा!