मेरे हर बिना टूटे
मेरे हर बिना टूटे, फिर भी स्तुति करूं,
हर दुख, हर सुख में तेरा धन्यवाद दूं।
चाहे आंधियां आये, चाहे तूफ़ान हो,
मेरे होठों पे हमेशा तेरा नाम हो.
धन्यवाद, धन्यवाद, येशु मसीह धन्यवाद,
हर हाल में गाता रहूं तेरा धन्यवाद।
मेरा जीवन तेरा वरदान है,
तेरे बिना सब बेकार है.
जब भी गिरता हूँ, तू उठता है,
मेरी कमज़ोरी में तू बाल देता है।
तेरा प्रेम मेरे जीवन का सहारा,
तेरी दया ने मुझको संवारा।
धन्यवाद, धन्यवाद, येशु मसीह धन्यवाद,
हर हाल में गाता रहूं तेरा धन्यवाद।
मेरा जीवन तेरा वरदान है,
तेरे बिना सब बेकार है.
चाहे रात अँधेरी हो, उजाला तू करे,
चाहे रास्ता कहिन हो, तू ही राह दिखाये।
मेरा दिल बस यही पुकारे,
तेरी महिमा सदा गाए।
मेरी हर सांस टूटे, फिर भी तुझे याद करूं,
हर दुख, हर सुख में तेरा धन्यवाद दूं।
