मेरी जिंदगी

मेरी जिंदगी

bookmark

मेरी जिंदगी और जिंदगी की आश है तू ,
में प्यासा तुम बिन , जीवन का जल है तू - x2

आ ..जा येशु आ.. जा मन में समाजा - x2
ले चल जहां है , जहाँ .....

तेरे बिना जिंदगी ,लगती है सुनी सुनी ,
मेरे होठो की हसी , तू ही तो है मसीह - x2

आ ..जा येशु आ.. जा मन में समाजा - x2
ले चल जहां है , जहाँ .....

तू मेरा चरवाह मसीह ,
में तेरी भेड़ हु ,
तुज में बिताऊं जिंदगी ,
भूलना न मुझको कभी
x2

आ ..जा येशु आ.. जा मन में समाजा - x2
ले चल जहां है , जहाँ ....