बेपनाह

बेपनाह

bookmark

मेरी सोच से बढ़कर
मेरे ख्वाब से परे
तेरे इरादे मेरे लिए

बेपनाह ए खुदा
तेरे खयाल है बेमिसाल

तूने रचाया मुझको
दुनिया के नीव से पहले
चुन लिया मुझे
तूने चुन लिया मुझे

बेपनाह ए खुदा
तेरे खयाल है बेमिसाल

टूटेपन में तू पूर्णता है
अंधेरों में तू रोशनी
बिमारी में चंगाई तू है
तनहाई में तू ज़िंदगी

बेपनाह ए खुदा
तेरे खयाल है बेमिसाल