बिन तेरे

बिन तेरे

bookmark

बिन तेरे जाऊं कहाँ
क्योंकि तू है , येशु राजा
(x2)

हम पे राज करे
हमारे साथ चले
है अकेले कहां
हम पे राज करे
हमारे साथ चले
येशु साथ सदा

बचाये गए हैं , चुने भी गए
आज़ादी में करते सलाम
शत्रु की हर बात , फिकी लगे अब
बेकार वोह , मैं मूल्यवान

हाँ ..हाँ....
येशु तेरी , हाथों की रचना हूँ
खूबसूरत , तेरा ही रूप मैं हूँ
(x2)

हम तेरे लिए कीमती हैं
क्योंकि तेरे स्वरुप है
(x2)

लहू की वाचा तेरी
जो तूने हमको है दी
टूटेगा ना कभी
लहू की वाचा तेरी
जो तूने हमको है दी
है अनंत ज़िंदगी

तूने मुझे अपना है किया
अपना नाम और प्राण दिया
रिहाई दे कर , अलग है किया
पवित्र आत्मा को दे दिया

हाँ ...हाँ..
येशु तेरी , हाथों की रचना हूँ
तू फिर आएगा , इंतेजार में ही जिऊँ
(x2)
येशु तेरी , हाथों की रचना हूँ
खूबसूरत , तेरा ही रूप मैं हूँ
(x2)