नेचुरल कलर चुन- Choose Natural Colors
हमेशा होली खेलने के लिए नेचुरल और ऑर्गेनिक कलर्स खरीदें। हो सके को घर पर ही होली के रंग तैयार कर लें। फूलों, पत्तियों और अन्य नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने कलर स्किन के लिए कम नुकसानदायक होते हैं। वहीं, केमिकल वाले पाउडर और रंगों में सीसा और मर्क्यूरी (mercury) जैसी चीजें होती हैं जो स्किन को डैमेज कर सकती हैं।
