दुःख हो या सुख हो
                                                    दुःख हो या सुख हो, फिर भी तुझे धन्यवाद दूं,
हर मोड़ पे, हर हाल में, स्तुति गाता जाऊँ।
चाहे आंसू आये, या मुस्कुराहट हो,
तेरी मर्जी में, येशु, जीवन मेरा हो।
धन्यवाद दून, येशु, धन्यवाद दून,
तेरी दया और प्रेम का गाता रहूँ।
हर दुख, हर सुख में तू मेरे साथ है,
तेरी महिमा ही मेरा जीवन राग है.
टूटे के भी तेरा नाम लूं,
दुनिया चाहे दूर करे, मैं तेरे पास हूं।
तू जो है मेरे साथ, मुझे क्या फ़िक्र,
तेरा प्यार है सबसे बड़ा असर।
धन्यवाद दून, येशु, धन्यवाद दून,
तेरी दया और प्रेम का गाता रहूँ।
हर दुख, हर सुख में तू मेरे साथ है,
तेरी महिमा ही मेरा जीवन राग है.
जीवन की हर मोड़ पे तेरा हाथ था,
तेरी शरण ने मुझे संभाल रखा।
चाहे तूफान आए, या हो शांति,
मेरा दिल सदा गाए तेरी महिमा की भक्ति।
दुःख हो या सुख हो, फिर भी तुझे धन्यवाद दूं,
यीशु मसीह, तुझसे कभी दूर ना जाऊँ।
