तेरे संग

तेरे संग

bookmark

तेरे संग.......तेरे संग..........
तेरे संग .......

तेरे संग, मैं चालु
तेरे संग, मैं जीऊं
तेरे संग, मैं रहूँ
तेरे संग....

जब यादों के साये मे घिरने लगे
जब भीड़ में आसूं पिने लगे
खुद अपनी ही , आहट बेगानी लगे
बस नाम है तेरा की जीसके सहारे चले

तेरे संग......तेरे संग....
तेरे संग.......तेरे संग

तेरे संग, मैं चालु
तेरे संग, मैं जीऊं
तेरे संग, मैं रहूँ
तेरे संग....

रूबरू मेरे खुदा... रूबरू मेरे खुदा ...
रूबरू मेरे खुदा...रूबरू मेरे खुदा


तनहाई मे इम्तिहान मिलने लगे
तेरी नजरों से खुदको हम ताकने लगे
कमीयों से जो मेरी मूलाकात होती गई
तो शर्म से तेरी और बढ़ने लगे

तेरे सगं , मैं चला
तेरे संग, मेरे मालिक
तेरे संग, मेरे खुदा
तेरे संग , तेरे संग

तेरे सगं, मैं चलूं
तेरे संग, मैं जीऊं
तेरे संग, मैं रहूँ
तेरे संग....
x2