तेरी मेहरबानियां
मुझ पर हे तेरी महेरबानिया (x2)
दिलसे में कहुं शुक्रिया (x2)
(x2)
अब तक है मुझे पाला........
यीशु तु है मेरा रखवाला.....
(x2)
दिलसे में कहुं शुक्रिया (x2)
हर दीनोमें साथ रहता ,
बनके मेरा गडरिया ,
ठोकर लगना कहिंभी मुझको ,
दिखाता सच्चा डगरिया
(x2)
हाथ थामे हुए है चलता ,
येशु तु है प्यारा प्रभु
गीरे हुएको तुने उठाया ,
यीशु तुने सहारा दिया
माफ करके मेरी सब नादानियां (x2)
दिलसे में कहुं शुक्रिया (x2)
कमी घटीको पुरा है करता ,
बनके यहोवा यीरेह
सारे रोगोको चंगा है करता ,
तूं यहोवा रफी रे
(x2)
दुःख दर्दको तूं हे मिटाता ,
यीशु तूं है प्यारा प्रभु
सारे गम से तुने हटाया ,
आनंद ही आनंद दिया
दुर करके मेरी सब बीमारियां (x2)
दिलसे में कहुं शुक्रिया (x2)

