तेरा लहू बहता क्रश पे
तेरा लहू बहता क्रश पे,
मेरे पापों का मोल चुका दिया।
तेरी दया, तेरी कृपा से,
मुझे जीवन का दान मिला.
तेरा लहू, मुझे धोखे पवित्र किया,
तेरा लहू, मेरे जीवन का सहारा बना।
तेरे लहू की शक्ति से मैं जीता हूँ,
यीशु, तू ही मेरा मुक्ति दाता है।
मैने था भटकता अँधेरों में,
तूने मुझे रोशनी दिखाई.
मेरी हर दुख, मेरी हर पीड़ा,
तेरे लहू ने सब मिटाया।
तेरा लहू, मुझे धोखे पवित्र किया,
तेरा लहू, मेरे जीवन का सहारा बना।
तेरे लहू की शक्ति से मैं जीता हूँ,
यीशु, तू ही मेरा मुक्ति दाता है।
जैसी बरसात धरती को तरसाए,
वैसा तेरा प्रेम मुझपर बरसाये.
हर सांस तुझको अर्पण हो,
तेरे लहू का बलिदान अमर रहे।
तेरा लहू, मेरा विश्वास है,
तेरा लहू, मेरा जीवन है.
येशु, तू ने मुझे बचा लिया,
तेरे लहू का कर्ज़ चुका न सकूँ।
