तू बड़े , मैं घटूं ख्रिश्चियन सॉन्ग
तेरे नाम के लिए, जिए हम- 4
तू बड़े , मैं घटूं ,
मेरे जीवन से महिमा तुझे मिले – 2
स्तुतियों के बीच में , विराजमान प्रभु,
तू बड़े और मैं घटूं – 2
तू बड़े, मैं घटूं . . . . .
येशु नाम में है चंगायी . . . . .
येशु नाम में है रिहायी . . . . .
येशु नाम में ही भलाई . . . . .
येशु नाम में है सच्चाई . . . . .
x2
तू बड़े, मैं घटूं
मेरे जीवन से महिमा तुझे मिले –x2
तू मेरा है , मै तेरा हूँ – 4
है खुद , मेरे ख़ुदा ,
मेरा जीवन , तेरा खुदा –x2
येशु
तू बड़े , मैं घटूं. . . .
