चुप है चंदा

चुप है चंदा

bookmark

चुप है चंदा
चुप है तारे
जन्मा है मशिहा
रात की खामोशी मे (6)

कैसी है चर्नी
कैसी है राते
बेथलेहम मई आया मशिहा
ले कर खुशी का खजाना

रात की… (6)

रातो मई आ कर
रातो मई जा कर
दूतो ने सबको जगाया
सॅंटी का दाता मुक्ति का स्वामी
हुमको बचाने आया.

रात की… (6)