गुल्यवायु हिस्टीरिया
लगभग 10 ग्राम अनार के पत्ते और 10 गुलाब के फूलों को 400 मिलीलीटर पानी में उबालकर काढ़ा बनायें और 100 मिलीलीटर शेष रह जाने पर छानकर, उसमें 10 ग्राम घी मिलाकर सुबह और शाम को लेने से हिस्टीरिया का रोग खत्म हो जाता है।
