गुर्दा की पथरी कम करने में मदद करे
संतरे में पाए जाने वाला साइट्रिक एसिड पेशाब से समन्धित और गुर्दे में होने वाले पथरी के लिए रामबाण इलाज है। एक हालिया अध्ययन से पता चला है की संतरे का रस दर्दनाक गुर्दे के पथरी को रोकने में कामयाब है। संतरे में पाए जाने वाला उच्च स्टार के पोटेशियम गुर्दे से हानिकारक मुक्त कानो को बहार करने में मददगार होता है जिससे पथरी जैसी समस्या आसानी से दूर होती है।
