कैंसर के विभिन्न प्रकारों को रोकने में मदद करें

कैंसर के विभिन्न प्रकारों को रोकने में मदद करें

bookmark

संतरे में मौजूद साइट्रस लिमोनोइएड्स कई प्रकार के कैंसर से लड़ने में मदद करता है। विटामिन सी की मौजूदगी के कारन यह एंटी-ऑक्सीडेंट का अच्छा खाशा स्रोत है, जो शरीर को हानिकारक फ्री रेडिकल्स सेल्स से बचता है। पशु और मानव कोशिकाओं के परीक्षणों में, शोधकर्ताओं ने साबित कर दिया कि संतरा मुंह, त्वचा, फेफड़े, स्तन, पेट और बृहदान्त्र के कैंसर से लड़ने में मदद कर सकते हैं।