आसमां पे नज़र
आसमां पे नज़र आए तेरा जलाल खुदा
और जमीं पे तेरे हाथों का कमाल खुदा
तेरा कानून भला है जो अक्ल देता है -2
हुक्म तेरा है खरा जाँ करे बहाल खुदा -2
या खुदा खौफ तेरा पाक़ है सदा के लिए -2
रोशनी दे मेरे दिल को तेरा विसाल खुदा -2
बचाना मुझको गुनाह से तू पाक रखना सदा -2
मेरे दिल को मेरी बातें मेरे ख़याल खुदा -2
